No Slide Found In Slider.
Breaking News

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा सचिव को किया निलंबित।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा सचिव को किया निलंबित।

निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला पंचायत भिण्ड रहेगा।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा सचिव रामकुमार सविता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि दिनांक 18 फरवरी 2025 को आयोजित जनसुनवाई में आवेदक अवनीश शर्मा निवासी ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा द्वारा यह आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसकी दादी रामरती शर्मा जिनकी मृत्यु दिनांक 27 अगस्त 2023 एवं माताजी उषा शर्मा जिनकी मृत्यु दिनांक 03 फरवरी 2025 को ग्राम अम्लेहड़ा में हुयी थी और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था परंतु अम्लेहड़ा ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार सविता द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बनाया गया है और रूपये की मांग कर रहे हैं। मृत्यु प्रमाण-पत्र न बनने के कारण आवेदक को परेशानी हो रही है। जनसुनवाई के समय संबंधित सचिव से दूरभाष पर चर्चा भी की गयी तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
संबंधित सचिव रामकुमार सविता ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा जनपद पंचायत अटेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में सविता का मुख्यालय जिला पंचायत भिण्ड रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

a

Related Articles

Back to top button