ऊमरी पुलिस ने ईंट भट्टा से चोरी गये सोनालिका ट्रेक्टर को मय ट्राली किया बरामद ।
ऊमरी पुलिस ने ईंट भट्टा से चोरी गये सोनालिका ट्रेक्टर को मय ट्राली किया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में ऊमरी पुलिस ने चोरी गये सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली को बरामद करने में सफलता हासिल की।
दिनांक 23/04/2025 को फरियादी रामकुमार प्रजापति निवासी ग्राम रूर थाना ऊमरी ने रिपोर्ट की कि मैंने अपना सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक MP 30 AB 6428 मय ट्राली के डी.एस. ईट भट्टा रूर पर कार्य हेतु लगा रखा है। मेरे ट्रेक्टर ट्राली को दिनांक 16/04/2025 को मेरा ड्राइवर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अपराध क्रमांक 82/2025 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र विकसित कर तकनीकी माध्यम से ट्रेक्टर ट्राली एवं आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिलाव के बीहड में एक सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली पुलिया के पास खार में खडा हुआ है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई मुखबिर के बताये स्थान पर अपराध सदर में चोरी गया ट्रेक्टर खडा मिला जिसे समक्ष पंचान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
जप्त मसरूका – सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक MP 30 AB 6428 मय ट्राली कीमती 1,50,000 रुपये सराहनीय भूमिकाः – उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. अमित सिकरवार, आरक्षक राहुल तोमर, शैलेन्द्र सिंह राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




