एनएसएस ने बुढ़वा मंगल के अवसर पर दंदरौआ धाम में चलाया एक दिवसीय सेवा कार्य शिविर।

एनएसएस ने बुढ़वा मंगल के अवसर पर दंदरौआ धाम में चलाया एक दिवसीय सेवा कार्य शिविर।
उत्कृष्ट विद्यालय क्र.१, भिण्ड की एनएसएस टीम ने आज दंदरौआ धाम पहुंचकर पहले स्वच्छता जागरूकता रैली “स्वच्छता ही सेवा” निकाली ।उसके बाद मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन के साथ सेवा कार्य किया।इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवकों ने स्वच्छता,अनुशासन , पेय जल एवं प्रसादी वितरण में सहयोग किया। महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने छात्रों की कर्तव्यनिष्ठा,आस्था एवं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। दिवा शिविर प्राचार्य पी एस चौहान के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर के मार्ग दर्शन तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रीति व्यास और गौरव कुमार गर्ग के सहयोग से संपन्न हुआ।इस दौरान अंशिका मिश्रा, अंशू,लक्ष्मी, अनुष्का,सरस्वती, शिवनंदनी,पारुल, आस्था,कामिनी, विष्णु,राहुल,शिव कुमार,हर्षित,अनूप,हर्षित हरेंद्र गौतम, प्रिंस,शिव प्रताप राजावत ,नरेन्द्र सहित 50 स्वयं सेवकों ने सहभागिता की।




