ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक शासकीय महाविद्यालयीन छात्रावास कन्या क्रमांक 2 भिण्ड को किया कार्यमुक्त।

कलेक्टर ने प्रभारी अधीक्षक शासकीय महाविद्यालयीन छात्रावास कन्या क्रमांक 2 भिण्ड को किया कार्यमुक्त।
महाविद्यालयीन छात्रावास कन्या क्रमांक 2 भिण्ड का प्रभार रक्षा कुशवाह को सौंपा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पूनम भदौरिया, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला मूंगाराम का पुरा विकासखण्ड भिण्ड एवं प्रभारी अधीक्षक शासकीय महाविद्यालयीन छात्रावास कन्या क्रमांक 2 भिण्ड को अपनी मूल संस्था प्राथमिक शाला मूंगाराम का पुरा विकासखण्ड भिण्ड के लिये कार्य मुक्त कर दिया है।
पूनम भदौरिया के कार्य मुक्त होने के फलस्वरूप शासकीय महाविद्यालयीन छात्रावास कन्या क्रमांक 2 भिण्ड का प्रभार रक्षा कुशवाह प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक शासकीय जूनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 7 भिण्ड को आगामी अन्य आदेश तक सौंपा जाता है।




