No Slide Found In Slider.
देश

70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आज से बनने लगेंगे आयुष्मान कार्ड।

70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आज से बनने लगेंगे आयुष्मान कार्ड।
धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार शुरू करेंगे। इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय को महत्व दिये बिना स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने में मदद मिलेगी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत अब सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को भी रुपए पांच लाख प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। आज 29 अक्टूबर से वरिष्ठ नागरिकों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनना शुरू होंगे। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बीआईएस पोर्टल/आयुष्मान एप्प के माध्यम से बनाये जा सकेंगे। 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया गया है, कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर केवाईसी भी करवा लें, ताकि उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सके।

a

Related Articles

Back to top button