No Slide Found In Slider.
देश

मासूम बच्ची को परिवार से बिछड़ने के बाद कुछ ही घंटों में कोतवाली पुलिस ने मिलवाया।

परिवार से बिछड़ी बालिका को कुछ ही घंटे में कोतवाली पुलिस ने परिवार से मिलाया।

पिता को देखते ही बच्ची के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

आज विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान सेक्टर नंबर 04 में एक छोटी सी बच्ची जोर जोर से रो रही थी तभी वह ड्यूटी में तैनात निरी मोनिका मिश्रा द्वारा उस बच्ची के पास जाकर उसे स्नेह दिया और थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा को भी सूचित किया मौके से बच्ची को थाने पर बुला चाइल्ड लाइन टीम मेंबर अन्नू तोमर, और धीरेंद्र श्रीवास्तव को भी थाना बुलाया ! नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री निशा रेड्डी जी के निर्देशन में बच्ची से प्यार से उसके घर के बारे में पूछा गया तो बच्ची ने तोतली भाषा में बताया की उसके पापा फुला (पॉपकॉर्न) का ठेला लगाते है इस पर ठेले वालो को तलाशा गया और बच्ची के पिता को खोज कर उसके सुपुर्द किया गया ।

a

Related Articles

Back to top button