सड़क पर हुआ अंतिम संस्कार। ग्रामीणों ने लगाई मुक्तिधाम बनाने की गुहार।।
सड़क पर हुआ अंतिम संस्कार। ग्रामीणों ने लगाई मुक्तिधाम बनाने की गुहार।।

सड़क पर हुआ वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने लगाई शासन प्रशासन से मुक्तिधाम की गुहार,,
सड़क पर अंतिम संस्कार सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, मगर यह सत्य है। जिन सड़कों पर वाहन चलते हैं वहां पर अंतिम संस्कार करना पड़े इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। जबकि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कहते है कि कोई भी बिना आवास के नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनके ही प्रदेश में आवास तो छोड़िए मरने के बाद अंतिम संस्कार के लिए 2 गज जमीन भी नंही मिली।
मामला भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गाता पंचायत के अजनौल गांव का है जहां बरसात में एक बुजुर्ग महिला बिटोली वाई की मौत हो जाती है और बरसात के चलते मुक्तिधाम नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बिटोली वाई का अंतिम संस्कार अजनौल सड़क पर पुलिया के पास मजबूर होकर करना पड़ता है। शासन प्रशासन भले ही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाख दावे करें मगर धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आती है। इससे शर्म की बात क्या होगी की मरने के बाद भी उसके अंतिम संस्कार के लिए 2 गज जमीन ना मिले। शासन प्रशासन एवं स्थानीय जो जनप्रतिनिधि हैं उन्हें इस गंभीर मसले पर ध्यान देना होगा जिससे प्रदेश में भिंड को शर्मसार होना पड़ा।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मुक्तिधाम बनवाने की गुहार भी लगाई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने आम रास्ते पर हुए अंतिम संस्कार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




