No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रश्न मंच और निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रश्न मंच और निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सप्ताह कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध प्रतियोगिता और प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.ए. शर्मा के मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न संकाय से विद्यार्थियों ने भाग लिया निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक “प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान और भारतीय ज्ञान परंपरा में समायोजित आविष्कार” रखा गया। विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने शब्दों में शीर्षक को बखूबी लिखा और प्राचीन भारतीय ज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ व्याख्या व्यक्त की। इसी अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रो. मोहित कुमार दुबे द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पांच-पांच विद्यार्थियों का ग्रुप बनाकर चार टीम बनाई गई और प्रश्न मंच प्रतियोगिता को तीन राउंड में पूर्ण किया गया। प्रथम राउंड में प्रत्येक टीम से 7 प्रश्न पूछे गए, द्वितीय राउंड में प्रत्येक टीम से पाँच-पाँच प्रश्न पूछे गए। द्वितीय राउंड के पश्चात टीम-ए और टीम-सी को एलिमिनेट किया गया अंतिम राउंड में टीम-बी और टीम-डी ने छः-छः प्रश्नों के उत्तर दिए, जिनमें टीम-डी विजेता रही और टीम-बी उपविजेता रही।
सभी प्रतियोगिताओं की विजेता और उपविजेता को समापन दिवस पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. कमला नरवरिया, डॉ. अनीता बंसल, डॉ. आरती शर्मा निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक समिति का कार्य किया तथा डॉ. आभाष अस्थाना, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. आशीष गुप्ता और डॉ. हेमंत कुमार दुबे ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में निर्णायक समिति का कार्य किया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र तोमर, डॉ.श्याम जी निगम, प्रो. विनोद बिजौलिया, डॉ राजेंद्र सिंह राठौर, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

a

Related Articles

Back to top button