खाद्य विभाग ने मालनपुर गोदावरी न्यूट्री फूड्स प्रा.लि. एवं एग्री बेस्ट फूड्स प्रा.लि. पर की छापामार कार्रवाई।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी।
खाद्य विभाग ने मालनपुर गोदावरी न्यूट्री फूड्स प्रा.लि. एवं एग्री बेस्ट फूड्स प्रा.लि. पर की छापामार कार्रवाई।
नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/सीएमएचओ भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में एफएसएसएआई द्वारा आवंटित फर्मों का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा मालनपुर स्थित गोदावरी न्यूट्रीफूड्स प्रा.लि. एवं एग्री बेस्ट फूड्स प्रा.लि. मालनपुर से रिफाइंड पामोनिल ऑयल, आटा, मैदा एवं रवा के नमूने लिए जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। साथ ही एफएसएसएआई द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खाद्य कारोबारकर्ता बेयर हाउस/भण्डार गृह संचालक, सोसाइटी, समस्त कैंटीन, माध्यम भोजन निर्माता, शराब कारोबारकर्ता, आंगनबाड़ी, कृषि उपज मण्डी के खाद्य कारोबारकर्ता आदि को भी खाद्य लाइसेंस/खाद्य रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है।




