चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर दतिया जिले में स्थित श्री पीतांबरा पीठ में माँ बगलामुखी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दर्शन किए।
चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर दतिया जिले में स्थित श्री पीतांबरा पीठ में माँ बगलामुखी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर आयोजित आभार कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित भाई-बहनों से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र पावन नगरी दतिया सहित प्रदेशभर में 17 से अधिक धार्मिक नगरों में शराब निषेध की घोषणा कर उसे क्रियान्वित किया है। निश्चित ही यह निर्णय दतिया के आध्यात्मिक गौरव को संवर्धित करने तथा यहाँ की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य में सार्थक सिद्ध होगा।दतिया का विकास, प्रदेश के विकास का एक अभिन्न अंग है और हम इस पावन नगरी को प्रगतिशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश सरकार दतिया के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।




