No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रीमद् भागवत कथा में हुआ भगवान कृष्ण का जन्म

ग्राम चिलोंगा में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड। जिले के चंबल नदी के किनारे स्थित ग्राम चिलोंगा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजयराम दास महाराज खनेता धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज अपने मुखारबिंद से भागवत कथा कह रहे हैं। गुरुवार को भागवत कथा में भगवान कृष्ण की जन्म लीला का वरणन हुआ, जिसमें भगवान बालकृष्ण के स्वरूप की आकर्षक झांकी भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा बधाई गीत गाए गए तथा खूब आनंद उल्लास के साथ नृत्य किया गया। ग्राम गजना निवासी राजेन्द्र सिंह भदौरिया की तरफ से भगवान बाल कृष्ण के जन्म के अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही कथा में उपस्थित चिलोंगा धाम के महंत अनंत विभूषित 1008 अवधूत हरीनिवास महाराज एवं कोषड़ माता मन्दिर के महंत एवं रामभूषण दास महाराज आदि संतों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। भागवत कथा के पारीक्षत स्व. लक्ष्मण सिंह सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी जयंती देवी हैं। परीक्षित के तौर पर उपस्थित उनके पुत्र और पुत्रवधूग रामविनोद सोनी एवं उर्मिला सोनी ने भगवान कृष्ण के बाल रूप की आरती की। कथा में बड़ी संख्या में साधु संत तथा आस-पास के गांव के लोग मौजूद रहे।
भागवत कथा में प्रतिदिन कथा समापन के पश्चात श्रोताओं एवं संत जनों को भण्डारे के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। कथा स्थल ग्राम चिलोंगा के गिरधारी मठ आश्रम पर पहुंचने के लिए भिण्ड से अटेर रोड होते हुए ग्राम परा तथा परा से सुरपुरा एवं सुरपुरा से क्यारीपुरा मनेपुरा बिजोरा होते हुए ग्राम चिलोंगा तक पहुंचा जा सकता है।

a

Related Articles

Back to top button