No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंशिक्षा

देवांक शर्मा (अकोड़ा) को पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में मिली सफलता, लोगों ने दीं बधाइयां।

देवांक शर्मा (अकोड़ा) को पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में मिली सफलता, लोगों ने दीं बधाइयां।

भिंड जिले के अकोड़ा नगर पंचायत के देवांक शर्मा ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में 24533 वीं रैंक प्राप्त की। देवांक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता के साथ अपने गुरुजन दिया है। देवांक शर्मा ने बताया कि नीट परीक्षा में सफलता हासिल करना मेरे लिए खुशी की बात है। देवांक शर्मा ने बताया कि वो अपने गांव से ग्वालियर तैयारी के लिए आए थे बचपन से था डॉक्टर बनने का सपना था देवांक ने बताया कि कभी घंटे गिन कर पढ़ाई नहीं की.इसके लिए मेरे द्वारा भी कड़ी मेहनत की गई थी। देंवाक ने कहा कि मेरा जिले के युवाओं को संदेश है कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन शून्य है। युवा जिस लक्ष्य को पाना चाहते हैं उसको वे शिक्षा के माध्यम से वहां तक पहुंच सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button