No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लोक सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सरहदी थानो के साथ हुआ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन।

लोक सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सरहदी थानो के साथ हुआ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव जी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर हुआ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन।बॉर्डर मीटिंग में हेडक्वार्टर एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊमरी निरी. रविंद्र शर्मा द्वारा co नागेंद्र जी थाना प्रभारी सहसो निरी. रण बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज हनुमंत नगर सुरेश सिंह हुए मीटिंग में शामिल।बॉर्डर मीटिंग में फरारी/ईनामी बदमाश , स्थाई वारंटियो, निगरानी बदमाशो तथा गुंडों की सूची एक दूसरे के साथ साझा की गई ।चुनाव के समय बॉर्डर पर संयुक्त चेकिंग लगाने को लेकर भी सहमति बनी ।

a

Related Articles

Back to top button