भिंड में भी चलाया जाएगा 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान, एसपी डॉ असित यादव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जागरूकता रैली भी निकाली।
भिंड में भी चलाया जाएगा 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान, एसपी डॉ असित यादव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जागरूकता रैली भी निकाली।
भिंड एसपी डॉ असित यादव ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई जिसमें डीएसपी, सीएसपी,आरआई सहित कई पुलिस अधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे। एसपी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि प्रदेश भर में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। भिंड में भी यह अभियान भिंड पुलिस के द्वारा मीडिया, समाजसेवी, एनजीओ संगठन, स्कूल, कॉलेज के सहयोग से चलाया जाएगा। एसपी डॉ असित यादव ने कहा कि नशा न सिर्फ एक परिवार को बर्बाद कर देता है बल्कि अपराध की और भी आगे ले जाता है। नशा के दुष्परिणामों को लेकर भिंड जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यहां पर बता दे कि नशा मुक्ति सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं और नशामुक्ति जागरूकता रथ को भी एसपी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता रैली भी निकल गई।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




