पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, समर्थकों ने किया रक्तदान, कपड़े व फल वितरण, शहर को बेंनरों पोस्टरों से सजाया।
पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, समर्थकों ने किया रक्तदान, कपड़े व फल वितरण, शहर को बेंनरों पोस्टरों से सजाया।
जन्मदिन पर जमकर हुई आतिशबाजी और फूलों की वर्षा एक दूसरे को खिलाई मिठाई।
पूर्व विधायक संजीव सिंह उर्फ संजू का जन्मदिन उनके बंगले पर समर्थकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। रात के 12 बजते ही आतिशबाजी ढोल नगाड़ा एवं मिठाई वितरण एवं फूल बरसा का दौर शुरू हुआ, जो अब तक लगातार चल रहा है। वहीं भिंड शहर को बैनरों एवं पोस्टरों से सजाया गया है, पूर्व विधायक संजीव सिंह ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका, और अपने पिता पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह एवं माता से भी आशीर्वाद लिया, यहां पर बता दें कि उनके समर्थकों के द्वारा इस अवसर पर रक्तदान किया गया और जरूरतमंदों को कपड़े और फल वितरित किए गए। पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच सुख दुख में रहे हैं और ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए हैं और जनता ने इसी प्रकार आशीर्वाद बनाए रखा तो आगे भी भिंड को नई पहचान देंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




