ताजा ख़बरें
एनडीआरएफ के संयुक्त दल ने बाढ़ प्रभावित गांव में फंसे बीमार बुजुर्ग का रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया।

एनडीआरएफ के संयुक्त दल ने बाढ़ प्रभावित गांव में फंसे बीमार बुजुर्ग का रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया।
भिण्ड लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, इस दौरान ग्राम मुसावली में एक वृद्ध के बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त बुजुर्ग को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर बीमार बुजुर्ग को गांव से सुरक्षित बाहर निकाल कर उचित उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान भारौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शासन स्तर से नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की टीम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दी गई है।




