कलेक्टर ने अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोक सेवा केंद्र मिहोना को दिया नोटिस।
कलेक्टर ने अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोक सेवा केंद्र मिहोना को दिया नोटिस।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोक सेवा केंद्र मिहोना श्री जय बिल्डर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 25 अप्रैल 2025 (ग्रेडिंग माह अप्रैल), को शिकायतकर्ता श्री रमन पचोरी द्वारा अवगत शिकायत दर्ज की गयी, “मेरे द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन दिया गया है परन्तु 750 रूपए की मांग की जा रही है और कोई रशीद नहीं दी जा रही है जिससे आवेदक को समस्या हो रही है।
दिनांक 18 मई 2025 को कण्ट्रोल रूम की रिपोर्ट पर दूरभाष के माध्यम से शिकायत कर्ता से पुनः चर्चा की गयी इसमें उन्होंने शिकायत की पुष्टि एवं फ़ोन कॉल पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर द्वारा पैसे मांगे जाने की बात कही।
उपरोक्त कृत्य आपके द्वारा जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी से अनुबंधित आरएफपी की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है, क्यों ना आपके विरुद्ध शर्तों के उल्लंघन हेतु नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावे। आप अपना जवाब 3 दिवस में प्रस्तुत करें अथवा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।




