ताजा ख़बरेंधर्म
कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने रबियापुरा में भोले बाबा पर डाक कांवर का जल चढ़ाया, कांवरियों पर पुष्प वर्षा की।

कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने आज ग्राम रवियापुरा में निरंजन सिंह लोधी के यहां भोले बाबा पर डॉक कावर अर्पित कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
परिवार जनों से मुलाकात की।इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया का सभी युवा साथियों एवं बड़े बुजुर्गो द्वारा स्वागत भी किया गया, राहुल भदौरिया ने भी कांवरियों पर पुष्प वर्षा की।




