ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों में 06 जनवरी को आयोजित होंगे शिविर।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 06 जनवरी 2025 को नगर पालिका परिषद गोहद में लक्ष्मण तल वार्ड का वार्ड क्रमांक 11 शा.मा.वि. क्रमांक 02, नगर परिषद मेहगांव में इंदिरा वार्ड का मौ रोड़ राठौर धर्मशाला, विवेकानंद वार्ड का अजीत बाबा रोड़ सुरेश जैन के पास, नगर परिषद गोरमी में राजेंद्र प्रसाद वार्ड का तहसील प्रांगण गोरमी, नगर परिषद मौ में बालिक वार्ड का शासकीय बा. माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 14, नगर परिषद रौन में वार्ड 13 का शा बा मा विद्यालय चन्दावली क्र.1, वार्ड क्रमांक 13 रौन में शिविर आयोजित किया जाएगा।




