No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड से सुप्रसिद्ध कालका मंदिर पहुंची विशाल शोभा यात्रा, 2 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाया कालका मंदिर।

भिंड से सुप्रसिद्ध कालका मंदिर पहुंची विशाल शोभा यात्रा, 2 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाया कालका मंदिर।

भिंड जिले के सुप्रसिद्ध कालका माता मंदिर पर हर वर्ष की तरह 6वे वर्ष भी छोटी दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ, मंदिर के भक्त शंभू सिंह राजावत ने बताया कि इस वर्ष 2 लाख 51 दीपक भक्तों के द्वारा प्रज्वलित किए गए हैं, जो जिले में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, इतना ही नहीं भिंड गोरी सरोवर पर भगवान श्री राम जी की संत समाज के जिला अध्यक्ष कालीचरण महाराज, प्रदुम्न महाराज एवं महामंडलेश्वर डॉ मोहनानंद महाराज सहित कई संतों की मौजूदगी विधि विधान से पूजा की गई, जिसके बाद विशाल श्री राम झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली गई जो 35 किलोमीटर दूर कालका मंदिर पर पहुंची, जिसमें सैकड़ो भक्त शामिल हुए, शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। कालका मंदिर पर भजन कीर्तन के आयोजन चलते रहे जिसके बाद शाम होते ही एक साथ भक्तों के द्वारा 2 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए,जिसके बाद मंदिर जगमगा उठा और भगवान जय श्री राम एवं मां कालका के जयकारों से मंदिर गूंजायमान हो गया। यहां पर बता दें कि सिंध नदी के किनारे सुप्रसिद्ध कालका माता मंदिर है, जहां प्रत्येक शनिवार के दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और ऐसी मान्यता है कि मां हर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button