No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मौ पुलिस ने रतवा में जमीनी विवाद पर हुए चाचा के मर्डर में 5000/- रुपये का मुख्य आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार।

मौ पुलिस ने रतवा में जमीनी विवाद पर हुए चाचा के मर्डर में 5000/- रुपये का मुख्य आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार।

दिनांक-27/10/2025 को सुबह करीबन 08.30 बजे की घटना में आरोपियो के द्वारा बाबू सिह परिहार पुत्र अमर सिह परिहार उम्र 53 साल निवासी ग्राम रतवा थाना मौ जिला भिण्ड की लाठी-डण्डो से हत्या कर दी थी तब फरियादिया कैलाशी देवी पत्नी स्वः बाबू सिह परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम रतवा थाना मौ जिला भिण्ड की रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना मौ जिला भिण्ड पर अपराध क्रमांक-228/2025 धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री असित यादव द्वारा मामले को गम्भीरता से लिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड संजीव पाठक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग गोहद महेन्द्र सिंह गौतम के मार्ग दर्शन में थाना मौ पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।टीम के प्रयास व सक्रीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से ग्राम रतवा में विद्युत फीडर के पास हुये कत्ल में दिनांक-07/11/2025 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर लाठी जप्त की गई है जिसने पूछताछ पर बताया कि जमीनी विवाद पर से योजनाबद्ध तरीके से ग्राम रतवा में विद्युत फीडर के पास रास्ते में पहुंचकर अपने चाचा बाबू सिह परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार निवासी ग्राम रतवा की लाठी-डण्डो से मारपीट कर हत्या कर दी। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000/–5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया था।जप्तसुदा मश्रुकाः-एक लाठी जप्त की गई।सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य मे पुलिस थाना मौ के निरीक्षक रघुवीर मीणा, उनि० प्रवेन्द्र सिह, उनि० प्रदीप सिह भदौरिया प्र.आर 436 सकील मोहम्मद, प्र.आर 551 सुनील शर्मा, आर0675 पदम सिह, आर 417 शत्रुघन सिह गुर्जर, आर0832 अरविन्द सिह, आर 410 गजेन्द्र सिह, आर0111 राघवेन्द्र सिह गुर्जर, आर0784 मोनू किरार, आर0785 पंकज शुक्ला आर01148 धर्मेन्द्र प्रजापति, आर0चालक 1372 अचित्र सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button