No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मिशन शक्ति की संकल्प हब गतिविधि के तहत महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन।

मिशन शक्ति की संकल्प हब गतिविधि के तहत महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन।

कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में जिला भिंड अंतर्गत मिशन शक्ति की संकल्प हब गतिविधि के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्य योजना अनुसार महिला सशक्तिकरण केंद्रित गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है। संकल्प हब के नोडल एवं बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि संकल्प हब का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के संबंध में विभिन्न कानून, नियमों, अधिनियमों की जानकारी का प्रचार प्रसार करना है और महिलाओं को अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए पूर्ण रूप से साक्षर और जागरूक करना है। संकल्प हब के द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास की बात कही गई है सर्वांगीण विकास से तात्पर्य महिला का शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से विकास होना चाहिए।
परियोजना अधिकारी विवेक विंचुरकर द्वारा अवगत कराया गया कि महिलाओं के लिए अलग-अलग उम्र में पोषण का स्तर भी अलग होता है, किशोरावस्था में बालिकाओं को और बालकों को अत्यधिक आयरन प्रोटीन और कैल्शियम की आवश्यकता होती है ऐसे में हमें चाहिए कि हम आयरन कैल्शियम प्रोटीन युक्त पोषक आहार का सेवन करें, आयरन और कैल्सियम को एक साथ नहीं खाना चाहिए।

आयरन के अवशोषण के लिए विटामिन सी आवश्यक है अतः हमें आयरन की अवशोषण के लिए टमाटर जो सभी जगह उपलब्ध हैं, का सेवन करना चाहिए उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आंगनबाड़ी एवं सेक्टर परियोजना स्तर पर उपस्थित सभी किशोरियों, माता, गर्भवती धात्री माता और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया सभी की हीमोग्लोबिन की जांच की गई उनका वजन लिया गया उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया जिनके हीमोग्लोबिन मानक स्तर से कम पाए गए उन्हें आयरन युक्त आहार लेने की सलाह दी गई तथा आवश्यकतानुसार उन्हें आयरन की टैबलेट्स भी वितरित की गई।

संकल्प हब भारत सरकार द्वारा निर्देशित योजना है उक्त को ध्यान में रखते ही पोषण माह में भी महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जागरूकता को और बढ़ाया जा रहा है उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है पोषण मटका, पोषण रेस, पोषण रैली के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। पोषण प्रदर्शनी द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से तैयार व्यंजन द्वारा कुपोषण दूर करना सिखाया जा रहा है कार्यक्रम में गोरमी के परियोजना अधिकारी विवेक विंचुरकर, पर्यवेक्षक प्रभा शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय किशोरी बालिका, महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button