No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

स्टैटिक सर्विलांस टीम करेगी वाहनों की जांच,बिना जांच कोई भी वाहन जिले के अंदर व बाहर नहीं जा सकेगा।

स्टैटिक सर्विलांस टीम करेगी वाहनों की जांच,बिना जांच कोई भी वाहन जिले के अंदर व बाहर नहीं जा सकेगा।

स्टैटिक सर्विलांस टीम रखेगी गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर।

भिण्ड / विधान सभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव श्रीवास्तव द्वारा स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। इस टीम में विधानसभा वार दल गठित किया गया है जिनके साथ में पुलिस टीम को भी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह दल अपने क्षेत्र में होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सभी विधान सभा क्षेत्र में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच करेंगे। निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वोटर को लुभावने, लालच देने के लिए राशि या अन्य आपत्तिजनक सामग्री जैसे शराब, हथियार आदि की आशंका को रोकने के लिए हर स्तर पर कर्रवाई की जा रही है।विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासनिक अधिकारी जहां मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हैं, वहीं पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए वाहनों की जांच में जुटी है। एसएसटी टीम वाहनों की चैकिंग और तलाशी के लिए सघन अभियान चला रही है। इस दौरान कार व अन्य बड़े वाहनों की डिक्की व बोनट को खुलवाकर तलाशी ली जा रही है। बिना जांच के कोई भी वाहन जिले के अंदर व बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button