सभी बीएलओ पूर्ण गुणवत्ता से करें विशेष गहन संरक्षण का कार्य।

सभी बीएलओ पूर्ण गुणवत्ता से करें विशेष गहन संरक्षण का कार्य।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 4 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर 2025 तक विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में मतदाताओं को बीएलओ के द्वारा गणना पत्रकों को घर-घर जाकर वितरित किया गया, एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया की गणना पत्रक में ऐसे मतदाता जिनका पूर्व सर्वे के अनुसार मतदाता सूची 2025 एवं 2003 में या तो उनका स्वयं का नाम दोनों मतदाता सूचियां में दर्ज रहा है या ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 में तो स्वयं का दर्ज है परंतु 2003 की मतदाता सूची में उनके माता-पिता दादा-दादी में से किसी का नाम दर्ज रहा है तो ऐसे मतदाताओं को गणना पत्रक स्वयं भरकर या बीएलओ की सहायता से भरवा कर स्वयं मतदाता को अपने हस्ताक्षर कर बीएलओ के पास जमा करना है जिसे प्रत्येक बीएलओ के द्वारा तत्काल बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड अर्थात अद्यतन कर दिया जाएगा।
*पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के चलते 06 बीएलओ सुपरवाइजर को जारी किए नोटिस*
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन के क्रम में चलने वाला विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य समय अवधि टाइमबॉन्ड है जिसमें तीव्र गति से कार्य करते हुए लक्ष्य को 4 दिसंबर तक प्राप्त करना है इस कार्य में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं आवश्यकता अनुसार पटवारीयों की ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निर्वाचन शाखा में कॉल सेंटर एवं हेल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिस पर से लगातार कर्मचारी दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर कार्य में गति लाने के लिए प्रयासरत है बावजूद इसके कुछ कर्मचारी ऐसे थे जो रविवार को बिना सूचना के मुख्यालय से गायब रहे, जिनमें बीएलओ सुपरवाइजर संजीव गुप्ता, आशीष पाल सिंह जादौन, बलवान शाक्य, हरनारायण दीक्षित, मुकेश अग्रवाल एवं दीपेंद्र सिंह को एसडीएम लहार द्वारा कारण बताओ नोटिस देते हुए जवाब मांगा है जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए जावेंगे।
एसडीएम लहार ने हेल्प डेस्क नंबर 8602417574 भी जारी किया है, मतदाता इस नंबर पर सुबह 10:30 से शाम 6:00 तक कॉल कर अपने बीएलओ या विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के संदर्भ में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




