No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कारखाने, दुकानदार और व्यापारीगण लें श्री श्रम स्टार योजना का लाभ।

कारखाने, दुकानदार और व्यापारीगण लें श्री श्रम स्टार योजना का लाभ।

श्रम पदाधिकारी भिण्ड ने बताया है कि जिले के सभी कारखाने, दुकानदारों और व्यापारिक स्थापनाओं से शासन की श्री श्रम स्टार रेटिंग योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन करने की विशेष अपील की जाती है। इस योजना के अंतर्गत दुकानदार पोर्टल पर अपने उत्पादों की जानकारी, उनकी गुणवत्ता और स्थापना में कार्यरत श्रमिकों का विवरण अपलोड कर श्री श्रम स्टार रेटिंग निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे न केवल उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी अपितु उन्हें कार्यप्रणाली के आधार पर 5 स्टार तक रेटिंग भी प्राप्त होगी।
बता दें कि श्री श्रम स्टार रेटिंग मध्यप्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जो किसी भी औद्योगिक इकाई या व्यावसायिक संस्थान में श्रम कानूनों के पालन और श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाओं स्तर को प्रदर्शित करती है। रेटिंग तय करने के लिए सरकार ने कुछ प्रमुख मापदण्ड निर्धारित किए हैं, जिनमें श्रमिकों को न्यूनतम वेतन का भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना शामिल है। पोर्टल पर जानकारी साझा करने से व्यापारियों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे। उच्च रेटिंग प्राप्त करने वाले उद्योगों और स्थापनाओं को सरकारी खरीद में प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें शासन के विभिन्न सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी सुगमता से मिल सकेगा। यह रेटिंग सिस्टम बाजार में दुकानदारों की विश्वसनीयता बढ़ाने के साथ-साथ श्रमिकों के अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जिले के व्यापारियों से इस पारदर्शी व्यवस्था का लाभ उठाने का आग्रह किया जाता है। वेबसाईट https://sambal.mp.gov.in/Star Rating/Default.aspx पर जाकर योजना की विस्तृत जानकारी एवं रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button