महाराणा प्रताप जयंती को लेकर भिंड के बड़े नेता आगामी चुनावों में परिणाम भुगतने को रहें तैयार- मनमोहन सिंह।

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय युवाओं का जो नेताओं ने दुखाया दिल,वो आगामी चुनावों में परिणाम भुगतने के लिए रहे तैयार-युवा क्षत्रिय।
भिंड /अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह सहित कई क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई,लेकिन भिंड में बड़े नेताओ के द्वारा माल्यार्पण भी नहीं किया गया।जबकि इससे पूर्व अंबेडकर एवं परशुराम जयंती को अन्य समाज के नेताओं के साथ साथ क्षत्रिय नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर मनाया था,भिंड में महाराणा प्रताप की जयंती क्षत्रिय समाज के दिग्गज नेताओं के द्वारा न मनाए जाने से क्षत्रिय समाज के युवा खासा नाराज हैं,युवाओं ने कहा कि भिंड में क्षत्रिय समाज बढ़-चढ़कर क्षत्रीय नेताओं का साथ देते हैं और उन्हें जनप्रतिनिधि चुनते हैं,मगर भिंड में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा होते हुए भी कोई क्षत्रिय समाज का वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करने नहीं पंहुचा जिसका युवाओं को दुख है।प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जो कि अखंड भारत एवं सर्व समाज के लिए लड़े जिन्होंने त्याग और बलिदान का जो परिचय दिया उसे देश दुनिया कभी नहीं भुला सकती, मगर भिंड मुख्यालय पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा स्थापित होते हुए भी कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जाना तक मुनासिब नहीं समझा जबकि जिले के लहार,रौन मेहगांव,गोरमी सहित कई कस्बों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई, श्री सिंह ने कहा कि आने वाले चुनावों में उन तमाम क्षत्रिय समाज के नेताओं को इसका परिणाम भुगतना होगा, जिन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर 2 मिनट का समय निकालकर जाना उचित नहीं समझा,लेकिन देश उन्हें शत-शत नमन करता है और प्रार्थना करता है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को भगवान सद्बुद्धि दे और किसी भी महापुरुष का सम्मान कराने की सीख दे।




