ताजा ख़बरेंदेश
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने होली फाग को ना सिर्फ जमीन पर बैठकर सुना बल्कि फाग मंडली का सम्मान करते हुए कहा कि फाग जैसी विलुप्त होती परंपराओं को जीवित रखना जरूरी।

कलेक्टर ने होली फाग को ना सिर्फ जमीन पर बैठकर सुना बल्कि फाग मंडली का सम्मान करते हुए कहा कि फाग जैसी विलुप्त होती परंपराओं को जीवित रखना जरूरी।
रंगों के पांच दिवसीय होली पर्व की भिंड जिले में हर जगह धूम दिखाई दे रही है। कलेक्टर ने भी अपने बंगले पर लोगों के साथ होली खेली और होली की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के यहां फाग का आयोजन किया गया, भिंड कलेक्टर ने फाग को ना सिर्फ जमीन पर बैठकर सुना बल्कि फाग करने वाली मंडली का सम्मान भी किया और कहा कि फाग जैसी पुरानी परंपराएं जो विलुप्त होती जा रही है इन्हें जीवित रखना है, इसलिए आज की युवा पीढ़ी को भी फाग जैसे आयोजनों में भाग लेना चाहिए और सीखना भी चाहिए। इस अवसर पर पत्रकारों सहित कई लोग मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।
विजुअल।