कलेक्टर एवं एसपी भिंड की होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाने की अपील।

कलेक्टर एवं एसपी भिंड की होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाने की अपील।
होली का त्यौहार शांति एवं भाईचारा के साथ मनायें – पुलिस अधीक्षक।शांति समिति की बैठक में नागरिकों से की अपील।जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होली के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान एसपी डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि होली, रंगपंचमी एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनाया जाये। उन्होंने आने वाले सभी त्यौहारों की सभी को शुभकामनायें दीं तथा जिले
में आपसी भाईचारे के माहौल में पूरे उमंग उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने त्यौहार को जिले में शांति व्यवस्था में मनाये जाने हेतु चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर की कार्यवाहियों को पूर्ण कराते हुये ध्यान रखेंगे। त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे सुनिश्चित किया जावे। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे।उन्होंने कहा कि होलिका दहन हेतु लकडियों के स्थान पर कंडों की होली जलाई जावे। इस संबंध में समस्त समिति सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव पर सहमति दी गई। जिन पारंपरिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है, उन्हीं स्थानों पर होली का दहन किया जावे। इस संबंध में यह विशेष रूप से ध्यान रखा जावे कि होली की ऊंचाई अधिक न रखी जावे तथा ऐसे स्थान जहां पर टेलीफोन, विधुत तार आते हों उन स्थानों पर होली न जलाई जावे, होली के कार्यक्रमों में डीजे/ध्वनि विस्ताकर यत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, होलिका दहन 24 मार्च 2024 एवं 25 मार्च 2024 को होने से बाजारों में भीड न लगाई जावे, मोटर साइकिल पर एक साथ तीन लोग न निकलें। बाजारों में निगरानी रखने हेतु पुलिस गस्त बढ़ाई जाये, इस सबंध में समस्त फील्ड स्टाफ को निर्देश दिये गये।
उन्होंने समस्त संगठनों से अपील कर कहा कि होली, रंगपंचमी, ईद-उल फितर त्यौहार आपसी सद्भाव से मनावें। साथ ही बुलेट, दो पहिया वाहनों के सायलेंसर जिनसे ध्वनि प्रदूषण होता है, उन वाहनों को पुलिस द्वारा राजसात करने की कार्यवाही की जावे।उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित कर कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करें। होलिका स्थल पर समिति द्वारा त्यौहार मनाये जाने हेतु शहर/कस्बों में 02 वॉलिंटियर्स नियुक्त किये जावें जो शांति, सद्भाव, भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने हेतु लोगों को समझाइश दें। नगर पालिका त्यौहारों से पूर्व शहर/कस्बों/मोहल्लों/चौराहों पर सफाई व्यवस्था करे साथ ही स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराई जावे एवं नगर पालिका भिण्ड यह सुनिश्चित करेगी कि होलिका दहन के दौरान फायर बिग्रेड का अमला वाहन सहित अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। कचरा वाहनों के माध्यम से इस बात का प्रचार-प्रसार कराया जावे कि होली में किसी को भी जबरदस्ती/अनावश्यक रूप से रंग न लगाया जावे। त्यौहारों वाले दिन पेयजल की समस्या न हो इस हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड तथा स्टाफ को निर्देशित किया गया कि समस्त जगह पर पानी की सप्लाई सतत् रूप से रखी जावे। जिन स्थानों पर पानी मिलने में कठिनाई आती हो वहां पर टेंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराई जावे। होली, रंगपचमी, के मौके पर शहर में गौरी सरोवर, कुंआरी नदी, सिंध नदी, चंबल नदी आदि चिन्हित स्थानों पर बेरिकेडिंग किये जाने के संबंध में नगर पालिका,
संबंधित ग्राम पंचायतों एवं पुलिस/होमगार्ड की टीमों को (बोट, रस्सी, ट्यूब, अक्सालाईट) मय व्यवस्था उपस्थित होने के संबंध में निर्देशित किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर एवं स्टाफ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें इस संबंध में डियूटी चार्ट अनुसार डॉक्टर उपलबध रहें। साथ ही दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण उपलब्ध रहें सुनिश्चित किया जावे।
उन्होंने ई.ई. एमपीईबी भिण्ड को निर्देशित किया कि होली त्योहार में विद्युत आपूर्ति की सप्लाई सतत् रूप से बनी रहे सुनिश्चित किया जावे, होली वाले दिन ऐसे स्थान जहां होलिका दहन किया जाता है, वहां पर विद्युत तार लटक न रहे हों उनकी मेंटनेस कराई जावे।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शांति समिति के आये समस्त सदस्यों को होली, रंगपंचमी, ईद-उल-फितर त्यौहारों की शुभकामनायें दीं। साथ ही आपसी भाई-चारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से आपसी मेल मिलाप की मिसाल कायम करते हुये प्रतिवर्ष अनुसार त्यौहारों को मनाने का तथा भिण्ड जिले की उक्त गौरवशाली परंपरा को निभाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने पुलिस विभाग एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें। त्यौहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनायें। उन्होंने होली का त्यौहार शांति एवं भाईचारा के साथ मनाने की बात कही। शान्ति समिति के सदस्यों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में सहयोग करने की अपेक्षा की।




