No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ एवं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र युवाओं के लिए सुनहरा अवसर : नंदू

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने कोचिंग सेंटर पर जाकर युवाओं को योजनाओं के बारे में दी जानकारी

भिण्ड। मुख्यमंत्री रिसर्च एसोसिएट (सीएम फेलो) वेदांत चौधरी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा युवाओं को मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप बैच 2 एवं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे अटेर रोड स्थित कोचिंग सेंटर पर जाकर विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप बैच 2 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया एवं नियम बताते हुए कहा कि इसमें आवेदन करने हेतु युवा-युवती स्नातकोत्तर एवं स्नातक वर्ष 2021, 22, 23 में हुआ हो एवं उसकी उम्र 18 से 29 वर्ष को वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके हेतु संपूर्ण मप्र में 4695 एवं प्रत्येक विकास खण्ड में 15 युवाओं का चयन होने के पश्चात मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत उनको प्रति माह स्टाइपेंड आठ हजार रुपए दिया जाएगा, इसका कार्यकाल छह माह का होगा। वह अगर इसके पात्र हैं तो यह आवेदन जरूर करें। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र भारती ने बताया कि इस दौरान युवाओं का चयन उनका साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। चयनित युवा इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर उन सभी जन एवं नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे जो योजनाओं के पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं या वह जागरुक नहीं है। इस तरह शायद फिर कोई भी योजना किसी गरीब से नहीं छूट पाएगी। साथ ही हमें वह सब अनुभव प्राप्त होगा जो आज तक किसी भी स्कूल व कॉलेजों एवं कोचिंग सेंटरों में नहीं सिखाया गया होगा। साथ ही सरकार हम सभी इंटर्न के भविष्य के हेतु तरह-तरह के प्रशिक्षण भी करवाती है। जो हमारे लिए आवश्यक व महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम सहयोगी अंग्रेजी शिक्षक कौशलेन्द्र चौहान ने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी चलाई जा रही है। जिसमें अब प्रत्येक युवाओं को उनकी बेरोजगारी से छुटकारा दिलवाने हेतु अलग-अलग तरह तरह की कंपनियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं साथ ही उनको मानदेय भी दिया जाएगा। इसके हेतु प्रत्येक युवा ने 12वीं या कोई डिप्लोमा या फिर स्नातक किया हो एवं उनकी उम्र 18 से 29 वर्ष हो तथा समग्र आईडी की ईकेवाईसी होनी चाहिए। इसमें युवा अपनी स्वेच्छानुसार दी गई कंपनियों में से किसी एक का चयन कर सकता है। इस दौरान चयनित युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार आठ हजार से दस हजार तक का मानदेय दिया जाएगा। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में आकाश शर्मा, कौशलेन्द्र चौहान आदि युवा शामिल रहे।

a

Related Articles

Back to top button