No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 12 सितंबर को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ तथा 15 सितंबर को मॉपअप दिवस का अयोजन किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय व प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, आंगनवाडी केन्द्रों में एक से 19 वर्षीय समस्त बच्चों का कृमि नाशन किया जाएगा, जिसके सफल संचालन हेतु सोमवार को कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीएमएसओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल, डब्लयूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. एमएस राजावत, संभागीय समन्वयक एविडेंस एक्शन रजनीश सक्सेना, संभागीय समन्वयक एनआई मिर्जा रफीक बैग, तथा जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण, व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के संपर्क से संभावित होता है। कृमि संक्रमण से बच्चों का जहां एक ओर शरीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है, वहीं दूसरी ओर उनमें खून की कमी व पोषण स्तर पर दुष्प्रभाव परिलक्षित होता है, इसलिए एक से 19 वर्ष के बच्चों का कृमि नाशन करना, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित एक साक्ष्य आधारित सकारात्मक रणनीति है। सभी अभिभावकों से अपील है कि 12 सितंबर को एक से 19 वर्ष के समस्त बच्चों का कृमि नाशन करवाएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित सिंह भदौरिया ने जारीकारी दी कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है एवं कार्यक्रम का निष्पादन स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जाएगा, जिसमें अन्य विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग का सहयोग रहेगा। बैठक में पूर्व से संचालित दस्तक अभियान तथा मिशन इन्द्रधनुष अभियान पर भी चर्चा की गई। बैठक का समापन सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल ने किया।

a

Related Articles

Back to top button