No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रासेयो इकाई-दो का आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड। शा. एमजेएस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-दो का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर गोद ग्राम जवाहरपुरा में लगा है। जिसमें तीसने दिन मुख्य अथिति के रूप में डॉ. आभास अस्थाना (इको क्लब सहायक) मौजूद रहे। उनका स्वागत स्वयं सेविका अर्चना यादव ने एनएसएस बैज लगाकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
डॉ. अस्थाना ने ग्लोबल वार्मिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वायु मण्डल में ग्रीन हाउस गैसों (मीथेन, कार्बन डाय ऑक्साइड और क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन) के बढऩे के कारण पृथ्वी के औसत तापमान में होने वाली बढ़ौतरी को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है। इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन भी होता है। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का कोई इलाज नहीं है। इसके बारे में सिर्फ जागरुकता फैलाकर ही इससे लड़ा जा सकता है। हमें अपनी पृथ्वी को सही मायनों में ‘ग्रीन’ बनाना होगा। अपने ‘कार्बन फुटप्रिंट्स’ (प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन को मापने का पैमाना) को कम करना होगा। हम अपने आस-पास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे, इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुस्कान भदौरिया और शिवम परिहार ने किया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार जैन, स्वयं सेवक हेमंत कुमार, रोहित कुशवाह, प्रियांशु सविता, सिम्मी भदौरिया, ऋषभ भदौरिया, ईशु भदौरिया, दीपिका आदि मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button