No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अनियंत्रित वाहन ने पांच गायों को कुचला, चार की मौत, एक घायल

लहार। लहार क्षेत्र के चिरोली गांव के पास मेन रोड पर अनियंत्रित वहान ने रात्रि 11 बजे के लगभग पांच गायों को कुचल दिया। जिसमें से तीन गायों की मौके पर मौत हो गई तथा दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल गायों में से कुछ समय बाद एक गाय की उपचार के आभाव में मौत हो गई। अब तक कुल चार गायों की मौत हो चुकी है। गायों को टक्कर मारने वाले बाहन चालक सहित उसमें सवार अन्य लोग भी शराब के नशें में धुत्त थे।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने लहार थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस स्टाफ ने बाहन को जब्त कर चालक सहित बाहन में सवार सभी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन घटना के 12 घण्टे बाद भी खबर लिखे जाने तक दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है। घटना स्थल पर दो घायल गायों में से एक गाय की उपचार के आभाव में मौत हो गई। घटना स्थल पर मृत गायों के शवों का भी पीएम नहीं हुआ और घायल गायों में से एक गाय की उपचार के आभाव में मौत हो गई। गौरक्षकों द्वारा सैंकडों बार पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों के लापरवाह रवैये की शिकायत की गई, लेकिन फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों की छत्रछाया बरकरार है।

a

Related Articles

Back to top button