No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बूथ विस्तारक अभियान में चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता संगठनात्मक ताकत को मजबूत करें : नरवरिया

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि टीचर पोस्ट के कार्यकर्ता जिले की सभी विधानसभाओं में पार्टी के प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक अभियान में कार्यकर्ता अपने संगठनात्मक ताकत को मजबूत करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में केन्द्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ शिव कुमार राजौरिया ने की।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने पीडि़त परिवार जनों की सेवा के लिए पोस्ट के कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन से लेकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। जन सहयोग से 200 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन भी हुआ है, यह हमारे भारत के लिए गौरव की बात है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच कोऑर्डिनेटर नियुक्त करना, स्वास्थ्य शिविर लगाना, हर महीने में एक जिला स्तरीय बैठक कराना, विधानसभा प्रवास कार्यक्रम में चिकित्सकों को चिकित्सा प्रकोष्ठ से जोडऩा है। बैठक में जिला कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल एडवोकेट, जिला संयोजक डॉ. आरडी परिहार, सदस्य डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. कृष्णकांत शुक्ला, डॉ. हनुमान सिंह कुशवाह, जिलामंत्री राघवेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button