No Slide Found In Slider.
अपराध

भिंड एसपी ने प्रेस वार्ता में बंदूक सहित 4.50 लाख के मसूरूका सहित 2 लूटों एवं पांच आरोपीयों को गिरफ्तार करने का किया खुलासा। ।

थाना देहात भिण्ड पुलिस ने दो लूटों का किया खुलासा 05 लुटेरे गिरफ्तार लूटा गया माल रायफल सहित बरामद पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसा जाकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी तारतम्य दिनांक 23.11.21 को कटारे वाली गली भिण्ड से होण्डा एजेंसी के गार्ड से लूटी गयी लायसेसी बन्दूक यकारतूसों तथा उसी समय ब्लाक कालोनी के सामने बाई पास रोड भिण्ड पर एक महिला के साथ हुयी लूट का खुलासा किया जाकर लूटी गयी रायफल मय कारतूसों तथा महिला से लूटा गया दो मोबाईलों मे से एक मोबाईल व नगदी बरामद किया जाकर चार आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य एक आरोपी अभी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपीगणों से अन्य लूटों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट के अपराध पर तीन-तीन हजार का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त घटना के खुलासे में थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव उनि शिवप्रताप, उनि बीरेन्द्र यादव, उनि रामशरण शर्मा, उनि कौशलेन्द्र गुर्जर, उनि विजय शिवहरे, सउनि सत्यवीर प्रआर गुरूदास, प्रआर सोनेन्द्र, प्रआर मृगेन्द्र प्रआर राजेश प्रआर चतुर सिंह, प्रआर महेश, प्रआर सतेन्द्र . आर सुभाष रायसिंह, सन्दीप, अनूप, बृजनन्दन, रवि, सुमित, दीपक, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही। आरोपीगणों से बरामद मसरूका एक रायफल, 08 राउण्ड, 02 मोटरसायकल, 9000 रूपये एक मोबाईल, एक जैकिट, एक डण्डा कुल मसरूका 4.50 लाख रूपये।

a

Related Articles

Back to top button