No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सात पेटी देशी शराब एवं कार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

ऊमरी थाना पुलि ने की कार्रवाई

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी एवं उनकी टीम द्वारा 30 हजार रुपए कीमती सात पेटी देशी शराब व एक कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम को उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्र. एम.पी.04 के.जी.1891 सिकहाटा होते हुए मेंहदा की तरफ जा रही है। जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल सिकहाटा पुलिया पर चैकिंग पाइंट लगाकर चैकिंग की गई तो सिकहाटा नहर की पुलिया होते हुए सफेद रंग कीकार आती हुई दिखी, जिसका चालक पुलिस को देखकर कार को बैक कर भगाने की कोशिश करने लगा। उक्त कार को फोर्स की मदद से घेराबंदी कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों को पकडा गया तथा तलाशी लेने पर उसमें सात पेटी देशी मदिरा प्लेन की मिली। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों से उक्त शराब के संबंध में लाइसेंस चाहा गया, जिन्होंने कोई वैध लाईसेंस प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम कुलदीप पुत्र रामजीलाल ओझा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मेहदा एवं दूसरे ने अंकित पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम बिरखडी थाना रौन जिला भिण्ड बताए हैं। आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब व कार को मौके पर जब्त कर उनको गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऊमरी में अपराध क्र.180/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से शराब लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना मिहोना तथा थाना रौन में अवैध शराब परिवहन तथा मारपीट के अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, सउनि रघुराज सिंह तोमर, बृजेश सिंह कुशवाह थाना बरोही, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, मनोज सिंह राजावत, राजवीर यादव, आरक्षक संतोष जाट, राहुल तोमर, परशुराम रावत, आलेश यादव, यशवेन्द्र पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button