No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पार्थिव शिवलिंग बना कर पुण्यतिथि मनाई दद्दाजी की पुण्यतिथि

भिण्ड। गोलोकधाम वासी गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा की पुण्यतिथि पर दद्दा शिष्य मण्डल भिण्ड के शिष्यों ने गौरी सरोवर स्थित त्रयंबकेश्वर महादेव मन्दिर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर गुरूजी को समर्पित किए। वहीं वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया।
गुरुदेव को याद कर पं. सुभाष शास्त्री ने कहा कि हमारे गुरुदेव ने हमें सत्मार्ग पर चलकर हमेशा सबकी मदद करना सिखाया है, हम सब गुरू भाई एकमत होकर हमेशा धर्म के कार्यों व सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनकर शिष्य मण्डल की परंपरा को ऐसे ही बरकरार रखें। बड़े भैया अनिल शास्त्री के सानिध्य में समस्त कार्यक्रम गुरुदेव की पुण्यतिथि पर किए गए। गुरु पूर्णिमा, अन्य उत्सवों पर भव्य आयोजन किए जाते हैं, हम सभी गुरू भाई वहां पहुंचकर अपने गुरू को नमन करते रहें। गुरू तो शिष्य के लिए हमेशा अजर अमर रहते हैं। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, सुभाष पंडित, कमल किशोर शर्मा, मनोज सेंथिया, गिरजेश बुधोलिया, धर्मेन्द्र तोमर, पियूष बुधोलिया, अश्वनी डंडोतिया, संतोष शर्मा, अनिकेत कटारे, राजबर्धन बुधोलिया सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button