No Slide Found In Slider.
देश

भिंड में कोविड महामारी की तैयारी को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन।

कोविड महामारी की तैयारी को लेकर भिंड में मॉकड्रिल का आयोजन।

भिण्ड 27 दिसम्बर 2022/जिला चिकित्सालय भिण्ड में कोविड महामारी की तैयारी को लेकर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय भिण्ड में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.पी.एस. कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार एवं जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति रही। कलेक्टर द्वारा कोविड के उपचार में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं संसाधनों, दवाईयों एवं ऑक्सीजन पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा सभी पी.एस.ए. प्लांट देखे गये जो कि चालू थे, ऑक्सीजन की शुद्धता भी ठीक पाई गई एवं जनरल वार्ड, आईशोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
सिविल सर्जन, डॉ. अनिल गोयल द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जिला अस्पताल में सभी 300 बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध है एवं 14 वैंटीलेटर आईसीयू. में हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुशवाह ने जानकारी दी कि गोहद एवं लहार में पी.एस.ए. प्लांट चालू हैं। जिले की सभी संस्थाओं पर ऑक्सीजन सिलेण्डर से पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। अंततः कलेक्टर ने इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाये रखने एवं इन पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।

a

Related Articles

Back to top button