No Slide Found In Slider.
देश

सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना में भिंड जिले में करोड़ों रुपए का हो रहा भ्रष्टाचार।

सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना में भिंड जिले में हो रहा करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार।

सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट।

लहरौली पंचायत में ठेकेदार के मनमानी से घटिया स्तर का कार्य वो भी आधा अधूरा।

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी नल जल योजना जिसके तहत 2024 तक हर घर नल, हर घर जल पहुंचाना है। मगर भिंड विधानसभा क्षेत्र में ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के लहरौली गांव की जहां एक करोड़ से अधिक लागात की योजना का करीब 2 वर्ष पूर्व कार्य चालू हुआ था,मगर अभी 75% घरों में यह स्वच्छ जल नहीं पहुंचा है, वही गांव की कई नवीन सड़कों को नल जल के पाइप बिछाने के लिए खोदा गया जिसका रेस्टोरेशन कार्य भी नहीं कराया गया जिसके कारण गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। वही हर घर नल के तहत सीसी स्टैंड बनाकर नल में टोंटी लगाना भी अनिवार्य है, मगर ठेकेदार के द्वारा ऐसा भी नहीं किया गया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि नल जल योजना की पाइप लाइन जो सड़क से मात्र एक से डेढ़ फीट पर ही बिछाई गई है वहीं नल कनेक्शन वाला पाइप भी सड़क के ऊपर बिछा दिया वह भी डैमेज हो गया है पाइप एवं बाल घटिया क्वालिटी के होने के कारण सिर्फ 25% नल कनेक्शन के लिए पानी को यदि चालू किया जाए तो पानी सड़कों पर फालतू में बर्बाद हो रहा है।वही ग्राम पंचायत लहरौली के सरपंच मुनेश राजावत का कहना है नल जल योजना के तहत जो टंकी बनवाई गई है वह स्कूल के काफी नजदीक है इतनी घटिया क्वालिटी की बनवाई गई है कि वह समय सीमा के पहले धराशाई हो सकती है और यदि ऐसा हुआ तो स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की जान को भी जोखिम हो सकता है। साथ ही गांव में जो बोर कराया गया है उसकी गहराई भी काफी कम है, इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो उसने फोन रिसीव भी नहीं किया वहीं सरपंच के द्वारा पीएचई के अधिकारियों से शिकायत करना भी बताया गया है मगर अभी तक ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है वहीं सूबे के विधायक संजीव सिंह का कहना है कि यह बात बिल्कुल सही है कि सरकार की महत्वकांक्षी नल जल योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है वही उनकी विधानसभा में 46 पंचायतों में नल जल योजना जो कि 2024 तक पूरी होनी थी मगर 2 पंचायतों में ही आधा अधूरा काम हुआ है वह भी निम्न स्तर का, विधायक संजीव सिंह ने कहा ऐसे ठेकेदार एवं जो भी संलिप्त अधिकारी हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। अब देखने वाली बात होगी की भिंड विधानसभा में लहरौली पंचायत सहित जिन गांव में करोड़ों रुपए की लागात से चालू होने वाली नल जल योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है ऐसे ठेकेदारों एवं संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button