ताजा ख़बरें
जिले के सभी 1476 मतदान केद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न,सभी विधानसभाओं में 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिले के सभी 1476 मतदान केद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न,सभी विधानसभाओं में 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
भिण्ड 17 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 17 नबम्बर 2023 को भिण्ड जिले की सभी 05 विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अ.जा. के 1476 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 63.92 प्रतिशत पुरूष एवं 62.22 प्रतिशत महिलाओं नेे अपने मत का उपयोग किया।
जिला निर्चाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर में 63.33 प्रतिशत, 10-भिण्ड में 58.34 प्रतिशत, 11-लहार में 67.48 प्रतिशत, 12-मेहगांव में 65.05 प्रतिशत एवं 13-गोहद अ.जा. में 61.50 प्रतिशत मतदान। इस प्रकार कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ।




