No Slide Found In Slider.
राजनीति

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का किया जोरदार स्वागत।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के  भिंड आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया।
स्वागत में भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने अपनी सैकड़ो समर्थकों के साथ बंगला बाजार पर अपने लाडले नेता के पहुंचते ही पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत में भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पटका डालकर, पगड़ी पहनाकर एवं राम मंदिर की तस्वीर को भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक ऐसे लोकप्रिय नेता है जो सदैव पार्टी कार्यकर्ता की बात करते है और पार्टी के अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता की चिंता करते हैं।
एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में सदैव विकास के लिए तत्पर रहे हैं और संभाग में अनेक विकास कार्य कराए है और सिंधिया ने सदैव युवाओं को बढ़ाया है।
इस अवसर पर, वरिष्ठ नेत्री कृष्णकांता तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज जोशी,सीमा शर्मा,मण्डल अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया, अमित जैन,धर्मेंद्र टंटी राजावत,धर्मेंद्र तिवारी,नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा,अवधेश कुशवाह, माताप्रसाद सोनी, अवनीश त्रिपाठी,राकेश चौधरी,पवन जैन,मयंक जैन, अजीत जैन, श्यामकिशोर दीक्षित,सोनू शर्मा,मनोज जैन,प्रशांत सोनी, प्रतीक पांडे,रामू तोमर, सौरभ सोनी,प्रशांत शर्मा,विपिन भदौरिया, अरुण भार्गव, अनुज पांडे, शेरू जैन, मंगल सोनी, राघवेंद्र व्यास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button