No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मप्र में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करना शिवराज सरकार का अच्छा कदम : पाठक

भिण्ड। भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फिल्म द केरला स्टोरी जो कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित को मप्र में टैक्स फ्री करने के निर्णय का स्वागत किया है।
युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि द केरला स्टोरी एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है और प्रदेश के हर युवाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि यह फिल्म शिक्षित और जागरूक करती है, फिल्म द केरल स्टोरी आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवादी के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा सरकार ने पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है, लेकिन यह फिल्म सबको जागरुक करने का कार्य करती है। यह फिल्म प्रदेश के हर छात्र-छात्राएं और प्रदेशवासी को देखना चाहिए। इसलिए ही मप्र में भाजपा की शिवराज सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, जो कि शिवराज सरकार का सराहनीय कदम है।

a

Related Articles

Back to top button