ऊमरी थाना प्रभारी की अनोखी पहल, शिक्षण संस्थानों में पहुंच छात्र-छात्राओं के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील।

ऊमरी थाना प्रभारी की अनोखी पहल, शिक्षण संस्थानों में पहुंच छात्र-छात्राओं के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील।
थाना प्रभारी ऊमरी के साथ की भिंड वासियों से विनम्र अपील।
थाना प्रभारी ऊमरी रविंद्र शर्मा के साथ उमरी की छात्राओं ने हेलमेट लगा कर भिंड वासियों से अपील की दो पहिया वाहनों पर आवश्यक रूप से हेलमेट लगाकर चलें क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु सर में आई चोटों के फलस्वरुप होती हैं और इसको रोकने का एकमात्र तरीका हेलमेट धारण करना और यातायात के नियमों का पालन करना है
चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट धारण करके वाहन चलाने की भी अपील की तथा सभी को संदेश दिया की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु किसी एक आदमी की नहीं होती उसके पूरे परिवार को उसकी अकल्पनीय पीड़ा झेलनी पड़ती है अतः जागरूक बने हेलमेट लागवे, सीट बेल्ट धारण करे यातायात के नियमों का पालन करें ।




