No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंशिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित।

जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित।

पीएम श्री स्कूल ज.न.वि. बिरखड़ी के प्राचार्य ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी, रौन जिला भिण्ड में सत्र 2026-27 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरे जाने हैं, जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक है। विस्तृत जानकारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को सम्पन्न होगी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बिरखड़ी, रौन में आवेदन हेतु भिण्ड जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवी में पूरे सत्र अध्ययनरत होकर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2014 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच का होना चाहिए। उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी का फोटो, माता/पिता एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित अध्ययन प्रमाण पत्र एवं आधार नम्बर/ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइड से अध्ययन प्रमाण पत्र का प्रपत्र डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना आई.डी., पासवर्ड, प्रधानाध्यापक का मूल आवेदन तथा आवेदन के बाद प्रिन्ट कागजों को सुरक्षित रखें। परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थी अपना जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड तैयार रखें।

a

Related Articles

Back to top button