मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् आयोजित हुए शिविर।
ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में लगाए गए शिविर।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं।कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम खादरगऊघाट, नयागांव, मीसा, सपाड, कचोगरा, मडनई, सिकहटा का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया।साथ ही नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद गोहद में संजय वार्ड एवं नगर पालिका वार्ड, नगर पालिका परिषद भिण्ड में डॉ राधा कृष्णन वार्ड, पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शहीद भगतसिंह वार्ड, भागवत रविदास वार्ड एवं यदुनाथ सिंह चतुर्वेदी वार्ड, नगर पालिका परिषद लहार में डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड एवं अम्बेडकर वार्ड, नगर परिषद अकोड़ा में सर्वोदय नगर वार्ड, नगर परिषद मिहोना में सिद्धार्थ वार्ड, नगर परिषद रौन में वार्ड 15 में शिविर आयोजित किया गया।




