ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
भिण्ड 19 अगस्त 2023/
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत जिले की विधानसभा गोहद एवं मेहगांव के मतदान केन्द्र बिरखड़ी, डांग, मालनपुर, शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल मेहगांव का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ एवं सुपरवाईजर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विशेष शिविर के दौरान फार्म-6, 7 एवं 8 के तहत् की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।




