No Slide Found In Slider.
Breaking News

ऊमरी पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने 7 पेटी अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के दिशा-निर्देशन पर म.प्र. में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म.प्र. पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक कुमार सौरभ के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम द्वारा एक आरोपी के कब्जे से 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन कीमती 28000 रुपये जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

दिनांक 31/03/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुलावली में एक व्यक्ति अपनी किराने की दुकान के बाहर शराब की पेटियां रखकर अवैध शराब का विक्रय कर रहा है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर दविश दी गई तो मुखबिर के बताये हलिये का एक व्यक्ति अपनी दुकान से भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा उक्त दुकान के बाहर 07 पेटियां शराब की रखी हुई थी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर थे शराब के क्वार्टरों पर देशी मदिरा प्लेन लिखा था उक्त शराब को रखने व बेचने के संबंध में किराना दुकानदार से लायसेंस चाहा गया तो अपने पास कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब को मौके पर जप्त कर शीलबंद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से शराब लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जम मसरुका का विवरणः-

1-07 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 28000 रुपये

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक छत्रपाल सिंह तोमर, उ.नि. मलखान सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, राजवीर यादव, विनोद चौहान, आरक्षक धर्मपाल सिंह परिहार, अतुल त्रिपाठी, प्रताप रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button