Breaking News
पटाकों की दुकानों में लगी आग,मौके पर कलेक्टर सहित पहुंचा प्रशासनिक अमला।

पटाकों की दुकानों में लगी आग,मौके पर कलेक्टर सहित पहुंचा प्रशासनिक अमला।
भिंड शहर के मेला ग्राउंड स्थित दीपावली से पहले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थी। अचानक अज्ञात कारणों के चलते देर रात लगी आग से आतिशबाजी की तीन दुकान एवं एवं एक मोटरसाइकिल मैं आग लगने की सूचना मिली, जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि दुकानदारों ने बताया कि किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है, वहीं एसडीएम ने कहा कि एक दिन पूर्व ही दुकानों के लाइसेंस जारी किए थे मगर दुकान पहले से लगी होना बताई जा रही है पूरे मामले की जांच करवा रहे है,और भविष्य में कोई ऐसी घटना ना हो जिसके लिए आतिशबाजी व्यापारियों की सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे।




