भीषण हादसा” दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन चालक ने रौंदा, मौके पर दो युवकों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल।

“भीषण हादसा” दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन चालक ने रौंदा, मौके पर दो युवकों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा मिल्क चिल्लर प्लांट के पास का है जहां बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो बाइक सवारों को रोंदा जिसमें दो युवकों की मौके पर हुई मौत, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।
राहगीरों ने बताया कि घटना इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक तेज आवाज सुनाई दी, राहगीरों ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक बाइक सवारों को रोंधता हुआ, वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसमें घटनास्थल पर दो बाइक सवारों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल इसके बाद एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया वही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक की पहचान छोटू राजावत पांडरी के रूप में की गई है तो वहीं एक मृतक एवं एक घायल की पहचान नहीं हो पाई है।




