कलेक्टर भिंड ने पटवारी ग्राम नागौर एवं पटवारी ग्राम रोहानी जागीर को किया निलंबित।
साइबर तहसील में दो नामांतरण प्रकरणों में रिपोर्ट दस दिवस के अंदर ना लगाने के कारण की गई कार्रवाई।

कलेक्टर भिंड ने पटवारी ग्राम नागौर एवं पटवारी ग्राम रोहानी जागीर को किया निलंबित।
साइबर तहसील में दो नामांतरण प्रकरणों में रिपोर्ट दस दिवस के अंदर ना लगाने के कारण की गई कार्रवाई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पटवारी ग्राम नागौर तहसील गोहद संतोष राजपूत, पटवारी ग्राम रोहानी जागीर तहसील लहार बृजेन्द्र सिंह राजावत को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि संतोष राजपूत पटवारी ग्राम नागौर तहसील गोहद जिला भिण्ड, बृजेन्द्र सिंह राजावत पटवारी ग्राम रोहानी जागीर तहसील लहार जिला भिण्ड द्वारा साइबर तहसील में दो नामांतरण प्रकरणों में रिपोर्ट दस दिवस के अंदर ना लगाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील भिण्ड रहेगा।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




