No Slide Found In Slider.
अपराध

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को सोने चांदी के जेवरात सहित पकड़ कर 23 वारदातों का किया खुलासा।

भिण्ड पुलिस ने अन्तराज्जीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़कर 23 वारदातों का किया खुलासा।

आरोपियों से 105 ग्राम सोना व 2.5 किलो चाँदी बरामद।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में होली त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये असमाजिक तत्वों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु सम
राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया ग इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार श्री अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक बरुण तिवारी को दिनांक 08.03.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रोहानी जागीर व ग्राम उदोतपुरा में हुई चोंरियों के आरोपी जिला नीमच के रहने वाले है जो कि होली के त्यौहार पर अपने घर आये हुये है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी ने एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना हुये उक्त पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान कस्बा कुकडेश्वर जिला नीमच पहुंचे तो मुखविर द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों आरोपी मैन रोड कुकडेश्वर पर कही जाने की फिराक में खड़े है मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु बताये गये स्थान पर पहुंचे तो तीनों आरोपी पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह पुलिस फोर्स की मदद से चारों तरफ से घेराबन्दी कर पकड लिया गया तथा नाम और पता पूछा गया जिनकी प्रकरण में आवश्यकता होने से सभी आरोपियों को गिर0 किया गया है तथा चोरी मेगा माल मसरुका कुल मिलाकर 105 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
इसी तारतम्य में सभी आरोपियों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि आरोपियों द्वारा कोरियर ट्रक से वारदात करने जाते है तथा ट्रक को आउटर में खड़ा करके वारदात को अंजाम देते है और फिर उसी ट्रक से निकल जाते है आरोपियों द्वारा पिछले कई सालो से लगातार इसी तरह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त सभी आरोपियों द्वारा जिला भिण्ड, महेश्वर जिला खरगौन, जिला नीमच, जावरा जिला रतलाम जिला चीन (म0प्र0) के अलावा जिला इटावा (उ0प्र), चित्तौडगढ, किशनगढ (राजस्थान), चित्रदुर्गा कोपलगाव (कनाटक), मेहसाना (गुजरात) में कुल मिलाकर 23 चोरियों को स्वीकार करना बताया है। पटना में शामिल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी अभी फरार है जिसकी गिर० के प्रयास जारी है। उक्त सभी आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है जिसमे और भी खुलासे होने की सम्भावना है। सभी आरोपियों के सम्बन्ध में विधिवत कार्यवाही थाना लहार में की गयी है।

जप्त मशरूका का विवरण-
सोने के जेवरात (02 हार, 03 जंजीर, 03 मंगलसूत्र 03 जोडी वाला, 02 झुमकी। चांदी के जेवरात (20 नग पायल) लोहे के कटर 02,पेंचकस 03 नग, टामी 02 नग, एंड्राइड मोबाईल 6नग, कुल मशरूका 08 लाख रुपये।

सराहनीय भूमिका:-उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, निरीक्षक जितेन्द्र सिसौदिया प्रभारी सायवर सेल जिला मन्दसौर एवं सायबर सेल भिण्ड, प्रकार मनोज कुमार, आर विशाल भदौरिया, और प्रदीप तोमर और शैलेन्द्र राजावत थाना मेहगाव आरण प्रदीप तोमर थाना मिहोना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button